Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan Jankari 2020: Hello Friends, PM मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के बारे में चर्चा की है और तभी से सभी लोग ये जानना चाहते हैं की आत्मनिर्भर भारत अभियान क्या है और बीस लाख करोड़ पैकेज का लाभ किन्हें मिलने वाला है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 May को देश को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान के बारे में जानकारी दी है. इसके अनुसार 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज पुरे देशवासियों के लिए घोषणा की है. उन्होंने ये बताया की ये योजना सभी के लिए फायदेमंद होने वाला है चाहे वो किसान हो, छोटे उद्यमी या फिर मजदुर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेज की घोषणा की। “मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करता हूं। यह ‘अतिमानबीर भारत अभियान’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सरकार ने कोविद -19, आरबीआई के फैसलों और आज के पैकेज को 20 लाख करोड़ रुपये करने की घोषणा की है।
साथ ही इसके बारे में अधिक जानकारी १३ मई को वितमंत्री के द्वारा दी जाएगी. जिसे जल्द ही अपडेट किया जायेगा. फिलहाल आप निचे का ये ट्वीट चेक कर सकते हैं जो ऑफिसियल ट्वीट है और उसके बाद नरेन्द्र मोदी जी की फुल स्पीच को भी निचे के विडियो में देख सकते हैं.
हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं,
— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2020
जो रिजर्व बैंक के फैसले थे,
और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है,
उसे जोड़ दें तो ये
करीब-करीब
20 लाख करोड़ रुपए का है।
ये पैकेज भारत की
GDP का
करीब-करीब
10 प्रतिशत है: PM @narendramodi #AatmanirbharBharat
लॉकडाउन 4 की गाइडलाइंस के बारे में 18 मई से पहले बता दिया जाएगा. अभी सिर्फ आत्मनिर्भर भारत अभियान की जानकारी शेयर की गयी है.
Contents
Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan 2020
योजना का नाम | आत्मनिर्भर भारत अभियान |
किसके द्वारा आरंभ की गई | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी |
लाभार्थी | देश का प्रत्येक नागरिक |
उद्देश्य | समृद्ध और संपन्न भारत निर्माण |
पैकेज की धनराशि | 20 लाख करोड़ रुपए |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://www.pmindia.gov.in/en/ |

भारत के सभी नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये घोषणा Aatmnirbhar Bharat Abhiyan किया गया है. यहाँ पर सभी जानकारी अपडेट की गयी है की इससे किसका फायदा होने वाला है और कैसे वो इस फायदा का लाभ उठा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया की लॉकडाउन 4 की जानकारी जल्द ही सभी के साथ शेयर की जाएगी. तो अभी तक ये क्लियर नहीं हो पाया है की लॉकडाउन 4 होगा या नहीं. यदि होगा तो नए नियम किया होंगे.
PM मोदी आत्मनिर्भर भारत अभियान 2020 स्पीच
तो कल यानि १३ मई को PM मोदी की 20 लाख करोड़ Package के बारे में पूरी जानकारी दिया जायेगा और बताया जायेगा की इनका फायदा किन लोगों को होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की. ये ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है. आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए इस पैकेज मैं लैंड, लिक्विडिटि, लेबर, कुटिर उद्योग, लघु उद्योग सभी के लिए कुछ न कुछ है यानि की सभी को इस पैकेज से फायदा होने बाला है.
आप सभी को पता होगा की कोरोना के कारण अभी तक भारत में लॉक डाउन लगा हुआ है और ये फिलहाल १७ मई तक है इसके आगे के बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी और इसी में सहायता के लिए बीस लाख करोड़ के पैकेज का एलान किया गया है.
PM Modi आत्म निर्भर योजना
- अर्थव्यवस्था (Economy)
- आधारिक संरचना (better Infrastructure)
- प्रणाली (System)
- जनसांख्यिकी (Demography)
- मांग और आपूर्ति (Dempand & Supply Chain)
आत्मनिर्भर भारत अभियान के लाभार्थी
- देश का गरीब नागरिक
- किसान
- संगठित क्षेत्र व असंगठित क्षेत्र के व्यक्ति
- श्रमिक
- कुटीर उद्योग
- लघु उद्योग
- प्रवासी मजदूर
- पशुपालक
- मछुआरे
- काश्तकार
- मध्यमवर्गीय उद्योग