Jan Dhan Yojna/ PM Kisan Yojna/ LPG Subsidy Account Check:- अभी ऐसी बहुत सारी योजनाएं और बेनिफिट है जिसका सब्सिडी सरकार द्वारा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जा रहा है. इस COVID-19 महामारी और लॉकडाउन के मद्देनजर सरकार ने प्रधानमंत्री किसान योजना, उज्जवला योजना (LPG Gas Subsidy) और जन धन खाताधारकों के बैंक खाते में तय की गयी रकम ट्रान्सफर किया जा रहा है|
अभी के समय में सरकार द्वारा जन धन बैंक खाते में पर्त्येक महीने 500 रुपये प्रदान किया जा रहा है, वहीँ उज्जवला योजना के अंतर्गत LPG Cylinder के लिए भी कैश अमाउंट ट्रान्सफर किया जा रहा है. जबकी इसके साथ ही पीएम किसान योजना के तहत पंजीकृत किसानों को भी अगस्त महीने में इस योजना की दूसरी क़िस्त भेजी जानी है. ऐसे तो बहुत सारे लाभार्थी हैं जो बैंक में पैसे ट्रान्सफर होने के बाद निकाल रहे हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने बैंक खाते से फ़िलहाल पैसे नहीं निकाल रहे हैं|
अक्सर लोग सरकार द्वारा ट्रान्सफर किये गये पैसे को चेक करने के लिए बैंक ब्रांच में जाते हैं, और पता करते हैं की रकम उनके खाते में आया है या नहीं. मगर एक ऐसा तरीका है जिससे आप घर बैठे अपने बैंक खाते में पैसे आए या नहीं इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं|
इसलिए आज हम इस आर्टिकल के जरिये आपको बताएंगे कि कैसे आप इन योजनाओं के तहत बैंक अकाउंट में आई रकम को चेक कर सकते हैं. जिसके लिए आपको इस लेख में बताये गये कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा, साथ ही आप चाहें तो एक मिस्ड कॉल से भी अपनी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं|
Contents
ये है जानकारी प्राप्त करने का तरीका
आपकी जानकारी के लिए सबसे पहले बता दें की पब्लिक मैनेजमेंट फाइनेंशियल सिस्टम (PFMS) एक सरकारी वेबसाइट है जिसके जरिये आप घर बैठे ट्रान्सफर किये गये पैसे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, खासकर यह एक सरकारी सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से ही सरकार आपके खाते में पैसे ट्रान्सफर करती है. इसका सबसे मुख्य फायदा यह है की इससे हेराफेरी का कोई गुंजाइश नहीं रहती है, और डायरेक्ट आपके बैंक खाते में पैसे आते हैं|
उज्जवला योजना में एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी
आप सभी जानते होंगे की केंद्र सरकार द्वारा पुरे भारत में लॉकडाउन लागु करने के बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उज्ज्वला योजना में रजिस्टर्ड लाभार्थी महिलाओं को तिन महीने तक गैस सिलेंडर मुफ्त में देने का ऐलान किया गया था. और इसकी शुरुआत अप्रैल महीने से हो चूका है, जबकि अप्रैल और मई महीने की सब्सिडी एडवांस में जमा भी हो चुकी है. परन्तु इस जून महीने के लिए इसकी नियम में कुछ बदलाव की गयी है|
इस महीने में आपको अपना गैस सिलेंडर को खरीदना होगा, फिर आपके खाते में सब्सिडी ट्रान्सफर की जाएगी. यदि आपने इस माह में सिलेंडर प्राप्त कर चुके हैं तो आपके खाते में इस माह की सब्सिडी का राशी भी आ गई होगी|
खाते में पैसे आए या नहीं, ऑनलाइन इस प्रकार से चेक करें?
आप निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके इन योजनाओं का सब्सिडी घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं|
- आप दिए गये लिंक से Public Financial Management System (PFMS) के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
- https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx
- होम पृष्ट से Know Your Payments बाले विकल्प पर क्लिक करें.
- इसे खुलने में कुछ समय लगेगा, आप इसे खुलते ही बैंक ब्रांच के नाम को दर्ज करें.
- अब अपना बैंक अकाउंट नंबर को दर्ज करें.
- इसे कन्फर्म करने के लिए आपको दुवारा अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा.
- आप निचे दिए गये कैप्चा कोड दर्ज करके सर्च बाले बटन पर क्लिक कर दें.
- अब स्क्रीन पर बैंक खाते से जुड़ी सभी जानकारी दिखाई देगा, जिसमें यह सारी जानकारी होगा कि पैसे कहां से आए हैं.
बैंक में मिस्ड कॉल के लिए यह हैं नंबरों की लिस्ट
आप SBI, PNB, Indian Bank, Bank of India, HDFC, Axis Bank और ICICI बैक में अपने जनधन खाते की राशि सिर्फ एक मिस्ड कॉल से पता कर सकते हैं|
SBI:-
- स्टेट बैंक के खाताधारकों को दो नंबरों 18004253800 और 1800112211 में से किसी एक पर कॉल करना होगा.
- यहाँ पर भाषा चुननी होगी, इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बाले विकल्प का चयन करके बैंक खाते में जमा राशि की जानकारी आपके फोन नंबर पर आ जाएगी.
PNB:-
- पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक 18001802223 या 01202303090 इतना पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करके जानकारी ले सकते हैं.
Indian Bank of India:-
- इंडियन बैंक के ग्राहक 180042500000 इतना पर कॉल कर सकते हैं, इसके अलावा 9289592895 नंबर पर भी जानकारी मिल जाएगी|
HDFC Bank:-
- HDFC बैंक के ग्राहक टोल-फ्री नंबर 18002703333 और 18002703355 इतना पर कॉल करके मिनि स्टेटमेंट भी पा सकते हैं|
Axis Bank:-
- एक्सिस बैंक ग्राहक टोल फ्री नंबर:- 18004195959
ICICI Bank
- ICICI Bank में 9594612612 पर मिस कॉल से जानकारी ले सकते हैं, वहीं IBAL लिखकर भी 9215676766 इतना पर मैसेज भेज सकते हैं.
आप इस प्रकार से इन सभी योजना का सब्सिडी बैठे-बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, जिसकी सभी जानकारी इस लेख में ऊपर में शेयर किया गया है|