Bihar Librarian Bharti 2021:- नमस्कार दोस्तों, शिक्षा बिभाग बिहार प्रदेश के स्कूलों में आगामी लाइब्रेरियन की न्युक्ति के लिए बहुत जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इसके लिए शिक्षा बिभाग ने हाल हीं में एक शॉर्ट नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसके अनुसार शिक्षा बिभाग के अधिकारीयों द्वारा एक विशेष पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. नवीनतम समाचार के अनुसार Bihar Librarian Bharti 2021 के लिए STET पंचायत चुनाव के ठीक बाद आयोजित होना है. तो ऐसे में उन अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर जो Bihar Librarian Vacancy का इन्तेजार कर है. इसलिए आज के इस आर्टिकल में Bihar Librarian Vacancy 2021 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया है. इच्छुक अभ्यर्थी बिहार लाइब्रेरियन भर्ती २०२१ से संबंधित जानकारी निचे से प्राप्त कर सकते हैं|
Latest News:- शिक्षा बिभाग प्रदेश के 900 से अधिक हाईस्कूलों में लाइब्रेरियन न्युक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार Bihar Librarian Bharti के लिए आवेदन कर सकेंगे|

अगर आप Bihar Librarian Recruitment 2021 के लिए आवेदन कर चाहते हैं, तो इस वैकेंसी से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान कराया गया है. जैसे की आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योगता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया और अन्य बिवरण साझा किया है|
Contents
Bihar Librarian Bharti 2021
तो राज्य में पंचायत चुनाव के बाद जल्द हीं 900 हाईस्कूलों में लाइब्रेरियन की न्युक्ति होगी. जानकारी के अनुसार Bihar Librarian Bharti में हाईस्कूलों, मसलन 9वीं और 10वीं कक्षा के लिए लाइब्रेरियन की न्युक्ति के लिए नियोजन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बता दें राज्य के हाईस्कूलों में खाली पदों पर लाइब्रेरियन की न्युक्ति के लिए नियमावली तैयार कर लिया गया है|
संगठन बिहार लाइब्रेरियन भर्ती ऑनलाइन आवेदन जल्द हीं शुरू करेगा, उससे पहले Bihar Librarian Vacancy Notification जारी किया जायेगा. अधिकारिक नोटीफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया शुरू होते हीं हम इस पेज पर अपडेट कर देंगें|.
Bihar Librarian Recruitment 2021 – Overview
Article | Bihar Librarian Recruitment 2021-22 |
Organization Name | Education Department, Bihar |
Post Name | Librarian |
Total Vacancies | 900+ Posts |
Apply Start Date | Notify Soon |
Bihar Librarian Notification | Available Soon |
Category | Govt. Jobs |
Official Website | https://state.bihar.gov.in/educationbihar/ |
Bihar Librarian Vacancy – Important Instructions
- नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार पंचायत चुनाव के ठीक बाद लाइब्रेरियन क न्युक्ति के लिए STET आयोजित होना है|
- शिक्षा बिभाग उसी दौरान लाइब्रेरियन की न्युक्ति के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करने का बिचार कर रहा है फिलहाल सभी हाईस्कूलों में लाइब्रेरियन के रिक्त पदों की जानकारी ली गई है, सभी हाईस्कुल में एक लाइब्रेरियन की न्युक्ति की जानी है|
- वर्ष 2010 से 2013 के बिच लाइब्रेरियन के करीब 1700 से अधिक पदों पर न्युक्ति हो चुकी है. और आगामी माह में 900 से अधिक पदों पर न्युक्ति जानी है|
Bihar Librarian Recruitment Educational Qualification
- आवेदक भारत का एक स्थाई निवासी होना चाहिए|
- बिहार लाइब्रेरियन भर्ती के लिए आवेदन करने बाले उम्मीदवारों को स्नातक उत्तीर्ण होना जरुरी है|
- तथा अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरियन का प्रमाण पत्र होना चाहिए|
Bihar Librarian Recruitment Age Limit
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए|
- SC/ ST के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग 3 वर्ष एवं महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट प्रावधान है|
- Bihar Librarian Recruitment Eligibility Criteria के बारे में अधिक जानकारी अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने पर यहाँ अपडेट किया जायेगा|
Bihar Librarian Bharti Application Fee
- For UR/ BC/ OBC:- Rs. 500/-
- For SC/ ST/ OBC Category:- Rs. 350/-
Bihar Librarian Selection Process
- Common Written Test
- And Document Verification.
How to Apply for Bihar Librarian Recruitment 2021?
तो दोस्तों, शिक्षा बिभाग बिहार ने Bihar Librarian Bharti 2021 के बारे में केबल एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. और बहुत जल्द अधिकारिक नोटिफिकेशन प्रकाशित करेगा, फिर ऑनलाइन/ ऑफलाइन के माध्यम से बिहार लाइब्रेरियन भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू करेगा. आवेदन शुरू होते हीं हम यहाँ पर सीधा लिंक अपडेट करेंगे|
BSSC Librarian Vacancy – Important Date
Events | Date |
Release of Official Notification for Bihar Librarian Vacancy | Update Soon |
Apply Start Date | Update Soon |
Apply Last Date | Update Soon |
Application Fee Submission Date | Update Soon |
CONCLUSION:-
So, is article me Bihar Librarian Vacancy 2021 se related brief information share kiya hai. And BSSC ke officially application process start karne ke just bad ham aapko inform karenge. Bihar Librarian Vacancy 2021 ke bare me further update ke liye is website ke sath regular jude rahen.
Lekin agar aapke pass is vacancy se related koi question hai to aap comment box me puchh sakte hai.