Sarkari Yojna

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2020 – आवेदन फॉर्म, लाभार्थी सूची और स्टेटस की जाँच यहाँ से करें

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojna 2020:- नमस्कार दोस्तों, बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुँचाने के लिए किया गया है. जिससे राज्य में सूखे मार झेल रहे किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए इस योजना को पुरे राज्य भर में लागु किया गया है. बता दें की इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा राज्य के किसानों को अपना निजी नलकूप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान किया जायेगा|

इस बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के तहत बिहार राज्य के किसानों को 70 मीटर की गहराई के लिए 328 रूपये प्रति मीटर की दर से 15 हजार रूपये जबकि 100 मीटर तक की गहराई नलकूप के लिए 597 रूपये प्रति मीटर की दर से अधिकतम 35,000 रूपये तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी|

अगर आप Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojna से सम्बंधित सारी जानकारी आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक डॉक्यूमेंट इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता क्या है, जैसे और भी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

Contents

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2020

राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी अपने खेतों की सिंचाई अच्छे से करने के लिए बिहार सरकार द्वारा दिए जा रहे निजी नलकूप योजना के तहत सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, तो वे इस योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरकर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं|

लेकिन आवेदन करने बाले सभी कैंडिडेट्स एक बात जान लें की इस योजना के अंतर्गत राज्य के जिन किसानों के पास 40 डिसमिल या इससे अधिक जमीन है तब उन्हें सरकार की तरफ से 15 से 35 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी, और इसके साथ हीं सभी को पंप लगवाने के लिए 10 हजार रुपये अलग से सरकार देगी|

राज्य जो किसान इस बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना का लाभ उठाकर अपने खेतों में निजी नलकूप लगाते हैं तो उनके लिए काफी फायदा होगा. क्योंकि वह समय से अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं, और उसे सूखे होने से बचाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं|

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना मुख्य तथ्य

योजना का नामबिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना
द्वारा शुरू की गईबिहार सरकार
लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्यनलकूप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान करना
आवेदन  प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीबिहार सरकार की योजनाएं
अधिकारिक वेबसाइटminorirrigation.bihar.gov.in

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना का लाभ

  • इस बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना का लाभ सिर्फ राज्य के किसानों को प्रदान किया जायेगा.
  • राज्य के इच्छुक किसानों को इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा सिंचाई करने के लिए अपना निजी नलकूप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी.
  • यह योजना बिहार राज्य के सभी प्रखंडों में लागु किया गया है.
  • इस योजना में नलकूप के बोरिंग के लिए 100 रुपये प्रति फिट की हिसाब से अधिकतम 15,000 रुपये जबकि मध्यम गहराई के नलकूप बोरिंग के लिए 182 रुपये प्रति फिट की दर से 35,000 रुपये तक अनुदान राशी दी जाएगी.
  • लेकिन इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा.
  • यदि आप इस योजना के तहत लाभ उठाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

योजना का उद्देश्य

बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है, जिसकी 80 % जनसँख्या कृषि पर आधारित है, कृषि के लिए सिंचाई एक मुख्य कारक है, गत वर्षों में मानसून की अनिश्चितता एवं अल्प वर्षापात की स्थिति के कारण भूजल आधारित सिंचाई पर निर्भरता बढ़ गयी है, राज्य के 90-95 प्रतिशत कृषक लघु एवं सीमान्त श्रेणी के हैं. अतः वे सिंचाई साधन विकसित करने हेतु आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं इसी कारण है की राज्य में कृषि विकास एवं कृषि उत्पादन में वृद्धि हेतु अनुदान आधारित निजी नलकूप योजना लागू की गयी है. यह योजना बिहार राज्य के सभी प्रखंडों में लागु किया गया है|

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के लिए पात्रता

  • सबसे पहले बिहार का एक स्थाई निवासी.
  • आवेदन करने बाले किसान के पास न्यूनतम 40 डिसमिल कृषि योग्य जमीन होना आवश्यक है.
  • SC वर्ग के लोगों के लिए न्यूनतम 16% और ST वर्ग के 1% कृषकों अ प्रत्येक जिलें में चयन किया जायेगा. जबकि ST वर्ग के अनुपलब्ध होने पर 1% और ST के लिए 17% होगा. हालाँकि इनके अनुदान इ लेखा की व्यवस्था अलग राखी जाएगी.
  • और इस योजना में बिहार के लघु / सीमांत कृषकों को प्राथमिकता दी जायेगी.
  • और एक कृषक केबल एक ही बोरिंग एवं सेट के लिए अनुदान अनुमान्य होंगे.

आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शपथ – पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • कृषि योग्य भूमि के कागज़ात
  • भू – धरकता प्रमाण पत्र / अदयतन रसीद
  • प्लांट पर पहले से कोई बोरिंग उपलब्ध नहीं है इसका प्रमाणपत्र
  • किसी दुसरे संस्था से सबंधित नलकूप के लिए वित्तीय सहायता नहीं लेने का घोषणा पत्र.

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक लाभार्थी निचे बताये गये स्टेप को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

  • आप लघु जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • minorirrigation.bihar.gov.in
  • इसके होम पृष्ट से आवेदन करे पर क्लिक करें.
  • अब एक पेज खुल जायेगा, जहाँ आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा.
  • इसमें पूछी गई सारी जानकारी दर्ज करके जरुरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करके फाइनल सबमिट पर क्लिक कर दें.
  • इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जायेगा.

अपने आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें

  • आप इसके अधिकारिक पोर्टल पर जाएँ.
  • इसके होम पेज से निजी नलकूप योजना के सेक्शन में जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें.
  • एक पेज खुलेगा जिसमे आवेदन संख्या दर्ज करके सर्च पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर स्टेटस दिखाई देगा.

शताब्दी निजी नलकूप योजना में लॉगिन कैसे करें.

  • आप इसके अधिकारिक पोर्टल पर जाएँ
  • होम पेज से लॉगिन करें विकल्प पर क्लिक करें.
  • एक पेज खुल जायेगा, जिसमे सभी जानकारी दर्ज करके Log.In पर क्लिक कर दें.
  • इस प्रकार बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के अंतर्गत आपका लॉगिन सफलतापूर्वक हो जायेगा.

पावती रसीद को प्रिंट कैसे करें

  • आप इसके अधिकारिक पोर्टल पर जाएँ.
  • फिर होम पेज से निजी नलकूप योजना के सेक्शन में जाकर पावती रसीद प्रिंट करें पर क्लिक करे.
  • अब एक पेज खुलेगा, जिसमे सभी जानकारी दर्ज करके सर्च पर क्लिक कर दें.
  • स्क्रीन पर पावती रसीद दिखाई देगा, आप इसे प्रिंट कर सकते हैं.

हेल्पलाइन नंबर:-

आप इस पेज में निचे दिए गये हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके इस योजना से सम्बंधित और भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

  • 0612-2215605/ 2215606
  • 0612-2217161/ 2217162
  • 0612-2217163/ 2217164
  • 0612-2217165/ 2217450
  • 0612-2217451/ 2217452

Leave a Comment