बिहार राशन कार्ड लिस्ट | जीवका राशन कार्ड लिस्ट 2021 | Jivika Ration Card List Online | राशन कार्ड का लिस्ट चेक करें ऑनलाइन http://sfc.bihar.gov.in
जीविका राशन कार्ड लिस्ट बिहार 2021: नमस्कार, यदि आपने भी बिहार से राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है और अब इसकी लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं. यहाँ पर आप सभी को जीविका राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की पूरी जानकारी हिंदी में दी जा रही है. जैसा की आप सभी जानते हैं की हाल ही में लॉक डाउन के कारन जीविका दीदी के द्वारा बिहार में राशन कार्ड बनाने के लिए फॉर्म लिया गया था और इसके लिए बहुत से बिहार के निवासी अप्लाई किये हैं और अब वे सभी इस लिस्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं ताकि वे जान सकें की उनका नाम इस लिस्ट में आया है की नहीं.
आपको ये भी पता होगा की लॉकडाउन के कारन बिहार सरकार सभी बिहार के निवासियों को एक हजार की सहायता राशी दे रही है जिनके पास राशन कार्ड है. और जिनका राशन कार्ड नहीं है उनके लिए फॉर्म जमा किया गया था ताकि उन्हें भी ये सहायता राशी मिल सके.

Contents
Jivika Ration Card List Bihar
तो आइये जानते हैं की कैसे आप Jivika Ration Card List चेक कर सकते हैं बिहार के लिए. तो आप सभी को पता होगा कि COVID-19 के कारन सभी लोग परेशान हैं और खाने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं बचा है. ऐसे में बिहार सरकार ने ये पहले की है की जो इसके योग्य है उनका नया राशन कार्ड बनाया जाये और उन्हें 1000 रूपये प्रति महीने की सहायता राशी प्रदान की जाये.
इसके अलावे आप सभी जानते हैं की राशन कार्ड बिहार के निवासी के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट हैं जिसका उपयोग बहुत जगह किया जाता है. बिहार राशन कार्ड का उपयोग आप आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए भी कर सकते हैं.
विभाग | बिहार राज्य खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड |
राज्य | बिहार |
लेख प्रकार | राशन कार्ड सूची विवरण |
साल | 2021 |
सरकारी वेबसाइट | http://sfc.bihar.gov.in |
जीविका द्वारा लिए गए राशन कार्ड फॉर्म की खूबी ये है की ये सिर्फ नौ दिन में आपको बनाकर दे दिया जायेगा. तो वास्तव में काफी फ़ास्ट है.

ईपीडीएस बिहार राशन कार्ड सूची 2021 जिलेवार / श्रेणीवार
बिहार खाद्य विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राशन कार्ड धारकों की सूची जारी कर दी है. आप भी लिस्ट में आपना नाम चेक कर सकते हैं. बिहार राज्य के लोग RCMS पोर्टल या लिंक- http://epds.bihar.gov.in/District KindRationCardDetailsBH.aspx पर जाकर बिहार राशन कार्ड न्यू लिस्ट चेक कर सकते हैं.
सभी राशन कार्ड धारकों को डीबीटी माध्यम से 1000 / – रुपये बैंक खाते में ट्रान्सफर किया जायेंगे और सभी लाभार्थी ईपीडीएस की आधिकारिक वेबसाइट- www.epds.bihar.gov.in से भुगतान की स्थिति जांच कर सकते हैं.
सरकारी वेबसाइट | www.epds.bihar.gov.in |
बिहार राशन कार्ड लिस्ट की जांच कैसे करें?
जीविका द्वारा लिए गए आवेदन फॉर्म से बने राशन कार्ड की लिस्ट आप निचे बताये गए तरीके से चेक कर सकते हैं. यहाँ स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी गयी है इसे चेक करने के लिए.
- सबसे पहले आप बिहार राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के सरकारी वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in/ पर विजिट करें.
- अब RCMS के लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज ओपन हो जायेगा.
- यहाँ पर अपना जिला चुनें और उसके बाद अपना तहसील.
- यहाँ सभी दुकानदार की लिस्ट होगी इसमें से अपने दुकानदार का नाम सेलेक्ट करें.
- अब अपने फमिले के मुखिया का नाम यहाँ पर दिखेगा. उस पर क्लिक करें.
- आपके सभी परिवार का नाम शो हो जायेगा.

RCMS – http://epds.bihar.gov.in/District KindRationCardDetailsBH.aspx
ऑनलाइन अप्लाई करें | यहाँ क्लिक करें |
स्टेटस चेक करें | यहा जांचिये |
कोविद -19 सहायता राशि प्राप्त करने के लिए आधार और मोबाइल अपडेट करें. | यहाँ क्लिक करें |