बिहार ई-लाभार्थी पेंशन लिस्ट चेक 2021:- हेल्लो दोस्तों, बिहार राज्य में जितने भी लोगो ने ई-लाभार्थी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर चुके हैं, और अपना लिस्ट & स्टेटस चेक करना चाहते हैं, उन सभी को इस लेख के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म लिस्ट, स्टेटस ऑनलाइन चेक करने की पुरी जानकारी दी जा रही है.
आवेदक Bihar E-labharthi के अधिकारिक वेबसाइट www.elbharthi.bih.nic.in इतना पर जाकर अपना एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. बता दें की यह ऑनलाइन वेबसाइट बिहार सरकार और एनआईसी (NIC) के द्वारा एप्लीकेशन और पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए ही जारी किया गया है. आप इस वेबसाइट के माध्यम से बिहार सरकार श्री नितीश कुमार जी के द्वारा जारी किये गये और भी कई योजनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Contents
बिहार ई-लाभार्थी पेंशन लिस्ट 2021
तो वृधा पेंशन के लिए आवेदन करने बाले सभी उम्मीदबार को इस पोस्ट के माध्यम से बताया जा रहा है की आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस और सूची की जाँच अपने मोबाइल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, लाभार्थी आईडी और RTPS No के जरिये इसके अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
और आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर का उपयोग करके पेमेंट किये गये ट्रान्सफर स्थिति को भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. साथ ही आप इस वेबसाइट के जरिये निचे दिए गये इन सारी योजनाओं का भी स्टेटस ऑनलाइन चेक कर पाएंगे.
- विधवा पेंशन लिस्ट और स्टेटस,
- वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट और स्टेटस,
- विकलांग पेंशन लिस्ट और स्टेटस,
E-labharthi बिहार वृधा पेंशन योजना 2021
जितने भी लोगो ने Bihar Virdha Pension के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करबाए हैं उन सभी के लिए एक अच्छी खबर है की इसके लिए तैयार किये गये गये लाभार्थी सूचि इसके अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रकाशित कर दिया गया है, आप इस पृष्ट में दिए गये अधिकारिक लिंक का उपयोग कर इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
बता दें की जारी किये गये सूचि के अनुसार सभी वृध लोगों को उनके आर्थिक सहायता के लिए कुछ पैसे प्रदान किये जायेगें, तो आप इस लेख में निचे दिए गये लिंक की मदद से बिहार वृधा पेंशन सूची 2021 चेक कर सकते हैं.
बिहार वृधा पेंशन 2021 अवलोकन
योजना का नाम | ई लाभार्थी बिहार |
राज्य सरकार | बिहार |
पेमेंट | ऑनलाइन मोड |
योजनायें | विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृधावस्था पेंशन |
वेबसाइट स्टेटस | अंडर मेंटेनेंस |
कांटेक्ट इ-मेल | [email protected] |
अधिकारिक वेबसाइट | elabharthi.bih.nic.in |
ई-लाभार्थी बिहार पेंशन आवेदन की स्थिति, E Beneficiary Bihar pension application status
Elabharthi के अधिकारिक वेबसाइट elabharthi.bih.nic.in से वृधा पेंशन, विकलांग पेंशन और विधवा पेंशन का भी पेमेंट स्टेटस को ऑनलाइन जाँच कर सकते हैं. तो सभी आवेदन करने बाले आवेदक को इन सभी योजनाओं का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए ईलाभार्थी के अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा, इसके ऑफिसियल पोर्टल पर जाने के बाद अपना मोबाइल नंबर और एप्लीकेशन नंबर को भरकर चेक कर सकते हैं.
साथ ही लाभार्थी एंट्री स्टेटस स्कीम वाइज, पेमेंट लिस्ट 2021, डिजिटल साइन रिपोर्ट, चेक बेनिफिशरी, बेनेफिशरी लिस्ट डिस्ट्रिक्ट / ब्लॉक / पंचायत वाइज के साथ सत्यापित आधार रिपोर्ट को भी इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर पाएंगे.
ई लाभार्थी बिहार पेंशन भुगतान स्थिति (E-Beneficiary Bihar pension payment status)
और बिहार सरकार के द्वारा विभिन बिभागों जैसे एसटी कल्याण, समाज कल्याण, एसपी कल्याण, शिक्षा बिभाग, पिछड़े कल्याण और सबसे पिछड़े कल्याण बिभाग, विकलांगता भाता योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण बिभाग का सभी बिबरन आप इसी वेबसाइट elabharthi.bih.nic.in पर देख सकते हैं.
सभी वृधा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन की स्टेटस और सूची जाँच करने के लिए इलाभार्थी के अधिकारिक वेबसाइट पर सभी आवेदन करने बाले उम्मीदबार को जाना होगा, और अपना मोबाइल नंबर, एप्लीकेशन नंबर को भरकर चेक करना होगा.
ई-लाभार्थी पेंशन भुगतान सूची 2021 ऑनलाइन कैसे जांचें, How To Check E-beneficiary Pension Payment List 2021 Online?
यहाँ पर आप सभी को वृधा पेंशन पेमेंट सूची और स्टेटस ईलाभार्थी के अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे आसान तरीका बतलाया गया है आप इसे फॉलो कर अपना सूची और स्टेटस को बहुत ही आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
- तो आप इस पृष्ट में दिए गये लिंक से इसके अधिकारिक पोर्टल पर सबसे पहले जाएँ.
- अब इसके होम पेज से Payment Status के लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद आप लाभार्थी “भुगतान की स्थिति” के लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा, जहाँ पर आपको एप्लीकेशन नंबर, RTPS No और मोबाइल नंबर भरना होगा.
- अब इसे सबमिट पर क्लिक कर दें.
- आपके स्क्रीन पर पेमेंट सूची दिखाई देगा, जिसे आप चेक कर सकते हैं.
अधिकारिक वेबसाइट:- यहाँ क्लिक करे
निष्कर्ष:-
आप इस प्रकार से बिहार वृधा पेंशन की सूची ईलाभार्थी के अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, यदि आपको वृधा पेंशन या अन्य किसी भी पेंशन की सूची या स्टेटस को ऑनलाइन चेक करने में परशानी हो रहा है तो आप निचे में कमेंट बॉक्स से पूछ सकते हैं.