Grahak Seva Kendra:- Grahak Seva Kendra Online Registration, ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें, How can i open bank Grahak Seva Kendra, How do i register with CSP, CSP Online Registration, Grahak Seva Kendra, SBI Grahak Seva Kendra, ग्राहक सेवा केंद्र क्या है in sabhi ke bare me puri jankari aaj ke is article me di gayi hai. Kya aap janna chahte hain ki Grahak Seva Kendra kaise kholen, Iske liye Online Registration kaise karen to yah article aapke liye kafi helpful hoga.
दोस्तों, प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत देश के सभी स्थानों पर बैंकिंग और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए सबसे पहले आपको ओनली रजिस्ट्रेशन करना होता है. इसलिए आज के इस लेख में पूरी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराया गया है|
Grahak Seva Kendra कैसे खोलें
तो क्या आप Grahak Sevak Kendra खोलना चाहते हैं, यदि हाँ, तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए, आपको दो तरीके अपनाने होंगे, जिनका उल्लेख नीचे किया गया है. यदि आप वास्तव में किसी भी प्रकार के रोजगार साधन की तलाश में हैं तो आप इस ग्राहक सेवा केंद्र को खोल सकते हैं और निजी ग्राहकों के लिए काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं|
लेकिन आपको ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए योग्य भी होना चाहिए, तभी आप उसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए हम इस लेख में ‘ग्राहक सेवा केंद्र 2021’ के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान कर रहे हैं जैसे लाभ, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, मुख्य विशेषताएं, आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी|
Grahak Sevak Kendra 2021 – Highlights
Article Name | Grahak Seva Kendra (GSK) |
Name of Portal | Digital India CSP |
Under | Prime Minister’s Digital India Program |
Beneficiaries | Citizen of India |
Major Benefit | Open Customer Service Point |
Name of State | All Over India |
Official Website | digitalindiacsp.in |
ग्राहक सेवा केंद्र क्या है?
दोस्तों, ग्राहक सेवा केंद्र को CSP के नाम से भी जाना जाता है जिसका फुल फॉर्म Customer Service Point होता है. CSP के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने बाले नागरिकों को बैंकिंग और बिभिन्न प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती है. ग्राहक सेवा केंद्र या (CSP) को एक तरह से मिनी बैंक भी कहा जाता है. क्यूंकि Grahak Seva Kendra का मकसद दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध कराना है, जहाँ बैंकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है|
वैसे आप सभी जानते होंगे की देश के ग्रामीण इलाकों में बैंक शाखा नहीं होने के कारण आपातकालीन स्तिथि में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसी को मद्देनजर रखते हुए देश के प्रधानमंत्री द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने के लिए Grahak Seva Kendra की शुरुआत की गई है. यह देश के कोने-कोने में बैंकिंग और अन्य सुविधाओं प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत शुरू की गई थी, जो एक सीमित लेनदेन और व्यावसायिक संसाधनों के साथ एक छोटे बैंक के रूप में कार्य करता है|
How to Open Grahak Seva Kendra
आप यहाँ बताए गए दो तरीकों से अपना ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) खोलकर अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं. और अपने ग्राहकों के लिए काम करके आय अर्जित कर सकते हैं|
- Bank Through
- Company Through
1. Bank Through:- आप बैंक के माध्यम से ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले नजदीकी बैंक में जाकर संपर्क करना होगा, जिसका आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं. बैंक में जाकर आपको बैंक मेनेजर से बात करनी होगी की मै अपने क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहता हूँ. और आपको बैंक मैनेजर को अपनी योग्यता और निवेश की जानकारी देनी होगी. यदि आप योग्य होंगे तो बैंक द्वारा एक उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दिया जायेगा, आप इसकी सहायता से ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं. चाहें तो बैंक से 1.5 लाख तक का लोन भी ले सकते हैं|
2. Company Through:- बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का प्रस्ताव देती है, जहाँ से आप ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं. CSP खोलने के लिए सबसे प्रमुख कंपनी है Oxigen Online, Sanjivani, FIA Global, Vyam Tech. लेकिन इन कंपनियों के द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र खोलने से पहले इससे संपर्क करना होगा और इसके बारे में पूरी जांच-पड़ताल करनी होगी, कहीं तो यह फ्रॉड तो नहीं है|
ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए पात्रता
- सबसे पहले एक भारतीय नागरिक होना चाहिए|
- आवेदक 10वीं पास होनी चाहिए और इसकी उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए|
- और कंप्यूटर की शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र होना चाहिए|
- ग्राहक सेवा केंद्र के लिए सिर्फ शिक्षित और बेरोजगार नागरिक पात्र होंगे|
- इसके आलावा जिम्मेबार के साथ व्यक्ति को मेहनती होना भी जरूरी है|
Become a CSP Agent Today
आज ही आवेदन करें और भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक के लिए बैंक मित्र बनने का सुनहरा अवसर प्राप्त करें|
Required Document to Application
- Aadhar Card/ PAN Card
- Voter ID Card
- Driving license
- Character Certificate, Police Verification Letter
- Educational Certificate
- Color Passport Size Photo
- Shop Agreement Paper
ग्राहक सेवा केंद्र के कार्य
- बैंक खाता खोलना
- फंड ट्रांसफर करना
- FD या RD करना
- ग्राहक के खाते में पैसा जमा करना
- ग्राहक के खाते से पैसे की निकासी
- ग्राहकों को बैंक की ओर से एटीएम कार्ड जारी करना
- बीमा सेवा प्रदान करना
- आधार कार्ड को ग्राहक के खाते से जोड़ना
- पैन कार्ड को ग्राहक के खाते से लिंक करना
ग्राहक सेवा केंद्र से इनकम
तो ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर आप प्रतिमाह 25,000-28,000 रूपए तक आसानी से कामा सकते हैं. इसके आलावा बैंक मित्र को बैंकों द्वारा प्रत्येक कार्य के लिए अलग-अलग कमीशन भी दिया जाता जाता है|
अलग से मिलने बाले कमीशन कुछ इस प्रकार है:-
- आधार कार्ड से बैंक खाता खोलने पर – रु० 25/-
- बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना – रु० 5/-
- ग्राहक के खाते में पैसे जमा करने और निकालने पर – 0.40% कमीशन
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना खाते पर – रु० 30/- प्रति खाता प्रति वर्ष
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर – रु० 1/- प्रति वर्ष
चलिए अब आपको बताते हैं की Grahak Sevak Kendra खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं|
How to Apply?
ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:-
- Step 1. Grahak Seva Kendra under Digital India CSP के अधिकारिक वेबसाइट https://www.digitalindiacsp.in/ पर सबसे पहले जाएँ|
- Step 2. वेबसाइट के होम पेज खुल जायेगा|

- Step3. इसके होम पेज से “Online Register” पर क्लिक करें|
- Step 4. क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगा इस प्रकार से|



- Step 5. इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को निचे तक स्क्रॉल करके सफलतापूर्वक भरें और आवश्यक दस्ताबेज स्कैन करके अपलोड कर दें|
- Step 6. और अंत में Submit बटन पर क्लिक कर दें|
- Step 7. इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा|
Important Links
Online Registration Link | Click Here |
Official Website | https://www.digitalindiacsp.in/ |
Requirements
- 250 to 300 sq feet outlet
- one counter
- one laptop or desktop
- internet connectivity(broadband/dongle)
- electricity backup
Bank for Grahak Seva Kendra
- State Bank of India (SBI)
- Punjab National Bank (PNB)
- Bank of Baroda
- Bank of India (BOI)
- Allahabad Bank
- And Gramin Bank
Contact Us:-
Digital India Oxigen Private Limited
Corporate Office / Correspondent Address
11/37, R.G. Towers,
Above arrow Showroom, Bangalore-560038, Karnataka, India
Helpline No. :- +91-9903938448
Email ID :- [email protected]