Sarkari Yojna

झारखंड प्रवासी मजदूर घर वापसी ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म | Jharkhand Migrant Workers Registration

Written by bseb

झारखण्ड प्रवासी पंजीकरण फॉर्म 2020:- नमस्कार दोस्तों, कोरोना वायरस लॉकडाउन महामारी को के कारन जनजीवन पुरी तरह से प्रभाबित हो चूका है, इसके कारन बिभिन राज्यों के प्रवासी मजदुर एक दुसरे राज्यों में फस चुके हैं. इसके लिए झारखण्ड सरकार ने अपने राज्य के सभी प्रवासी मजदुर को लाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म झारखण्ड यात्रा पंजीकरण 2020 जारी किया है. जिसे भरकर झारखण्ड राज्य के जितने भी प्रवासी मजदुर अपने अपने घर वापस आ सकते हैं.

जो भी झारखण्ड के निवासी झारखण्ड राज्य से बाहर अन्य दुसरे राज्य में फसे हुए हैं, और बह अगर झारखण्ड राज्य में इस लॉक डाउन महामारी के चलते आना चाहते हैं तो Jharkhand Pravasi Registration Online Form 2020 jharkhandpravasi.in पर पंजीकरण करबाकर झारखण्ड बापस आ सकते हैं.

Contents

झारखंड यात्रा पंजीकरण प्रपत्र – Jharkhand Pravasi Registration Form 2020

आप सभी लोग तो जान ही रहे होंगे की भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारन लॉकडाउन तीसरी बार भी दो सप्ताह के लिए फिर से बड़ा दिया गया है. तो ऐसे में दुसरे राज्यों में फसें हुए प्रवासी मजदूरों, छात्रों और तीर्थयात्रियो को बाहर से निकालने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों की घर वापसी योजना की शुरुआत किया है. जिसके तहत झारखण्ड सरकार सभी अन्य राज्यों में फसे हुए मजदूरों को निकालने का कार्य करेगी.

आप सभी को बता दें की झारखण्ड यात्रा पंजीकरण फॉर्म के लिए झारखण्ड राज्य के बर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा ऑनलाइन जारी किया गया है. ताकि वहाँ के सभी प्रवासी मजदुर रजिस्ट्रेशन कराकर अपना घर आसानी से लौट सकें.

आर्टिकलझारखंड यात्रा पंजीकरण फॉर्म
राज्य सरकारझारखण्ड सरकार
राज्यझारखण्ड
द्वारा शुरू किया गयामुख्यमंत्री श्री. हेमंत सोरेन
ऑनलाइन फॉर्म प्रारम्भ तिथि2 May 2020
लाभार्थीदूसरे राज्यों में फंसे मजदूर, छात्र
उद्देश्यदुसरे राज्यों में फंसे झारखण्ड के लोगों की वापसी
आवेदन मोडऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttp://jharkhandpravasi.in

प्रवासी मजदूर घर वापसी ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म नोटीफिकेशन

आप सभी को मालूम होना चाहिए की झारखण्ड सरकार ने गृह मंत्रालय से सिफारिश करके सभी प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस लेन के लिए पूरा प्रयास किया है. जिसकी जानकारी के अनुसार अभीतक तेलंगाना और कोटा से दो स्पेशल ट्रेन आ चुकी है, और इसके अलाबा सभी कोझिकोड और त्रिवेंद्रम में 1-1 स्पेशल ट्रेन हटिया आ चुकी है. इन ट्रेनों के हजारों की तादात में दुसरे राज्य से प्रवासी मजदुर और छत्रों की उनके घर वापस लाया गया है. और आप झारखण्ड राज्य के सरकार के द्वारा जारी किये गये नोटिस को निचे से पढ़ सकते हैं.

झारखंड प्रवासी मजदूर घर वापसी पंजीकरण दिशा-निर्देश

  • झारखण्ड राज्य के किसी भी प्रवासी मजदुर जो अन्य राज्य या प्रदेश से लॉकडाउन महामारी के कारन घर के वापसी करना चाहते हैं, तो पंजीकरण करना बहुत ही अनिवार्य है.
  • और इस कोरोना वायरस के संक्रमण को द्केहते हुए राज्य की सीमा को सिल कर दिया गया है, इसके इसका पंजीकरण प्रवासी मजदुर को अपने घर से ही करना होगा.
  • सभी प्रवासी मजदुर अपने घर वापसी के पंजीकरण करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोनके माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
  • और सभी पंजीकरण करने बाले प्रवासियों और छात्रों को उनके फ़ोन पर मैसेज के जरिये जानकारी प्रदान कर दी जाएगी.
  • जबकि सभी प्रवासी मजदूरों को अलग अलग राज्य से घर वापस आते ही उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखा जायेगा.

आवश्यक दस्तावेज झारखंड यात्रा पंजीकरण फॉर्म

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आवासीय प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • परिवार में सदस्यों की संख्या
  • प्रवास स्थान की जानकारी

झारखंड प्रवासी मजदूर घर वापसी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें.

यदि आप भी एक झारखण्ड राज्य की निवासी हैं और दुसरे राज्य में लॉकडाउन के कारन फसे हुए हैं तो आप यहाँ पर बाताये गये तरीके को उपयोग करके आप अपना घर वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म आसानी से ऑनलाइन भर सकते हैं, जिसका अधिकारिक लिंक आपके सामने दिया हुआ है.

  • आप इसके अधिकारिक लिंक http://jharkhandpravasi.in पर सबसे पहले विजिट करें.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपेन हो जायेगा.
  • फॉर्म लिखा हुआ रहेगा की आप झारखण्ड जाना चाहते हैं, यदि हाँ तो उसे टिक करें और नेक्स्ट पर पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे पूछी गयी सभी बिबरन को भरें.
  • फिर आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप किस राज्य में फसें हुए हैं, जिसमे आपको बर्तमान स्टेट को सेलेक्ट करना होगा.
  • और अब Next पर क्लिक कर दें.
  • अब आपको यहाँ पर पूरा डॉक्यूमेंट को भरना होगा.
  • सभी पूछी गयी जानकारी को भरने के बाद आप सबमिट बाले बटन पर क्लिक कर दें.
  • पंजीकरण को पूरा होने के बाद आपको फ़ोन पर SMS प्राप्त हो जायेगा.

महत्वपूर्ण लिंक:-

पंजीकरण फॉर्म भरेंयहाँ पर क्लिक करें

कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको ट्रेन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप निचे दिए गये कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

  • 943136472
  • 9470132591
  • 9431336427
  • 9431336398
  • 9431336432
  • 0651-2490037
  • 0651-2490052
  • 6051-2490055
  • 0651-2490058
  • 0651-2490083
  • 0651-2490092
  • 0651-2490104
  • 0651-2490125
  • 0651-2490127
  • 0651-2490128

FAQs

Q. मैं झारखण्ड राज्य का निवासी हूँ और मई अन्य राज्य में लॉकडाउन के कारन फस चूका हूँ तो हमें क्या करना चाहिए.

उतर:- यदि आप अपने राज्य वापस जाना चाहते हैं तो अपने सम्बंधित राज्य के पोर्टल पर जाकर पंजीकृत करना होगा.

Q. झारखण्ड के प्रवासी मजदूरों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत है.

उतर:- झारखंड के सभी प्रवासी श्रमिकों को पंजीकरण के लिए अपने परिवार के सदस्यों का विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो, आवासीय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी.

Q. और जब मेरा अपना बाहन है तो हमें क्या करना चाहिए.

उतर:- अगर आपके पास अपना बाहन है तो आपको इसके लिए ई-पास डिटेल्स का उल्लेख करना होगा.

12 Comments

Leave a Comment