Bihar Job Card Online Form 2021:- बिहार सरकार के द्वारा कोरोना महामारी के कारन दुसरे राज्य से आये हुए मजदुर जिनके पास अभी के समय में कोई रोजगार नहीं है, जो रोज उसी कमाए हुए पैसे से अपना जनजीवन चालते थे. लेकिन वो कोरोनावायरस लॉकडाउन महामारी के चलते लोग काम नहीं कर पा रहे हैं, और अब बेरोजगार बैठे हैं जिसके कारन उनका ठीक से भोजन नहीं हो पा रहा है.
उसी को देखते हुए राज्य सरकार ने दुसरे राज्यों से लौट रहे एवं बिहार में काम करने बाले प्रबासी मजदुर जिनके पास जॉब कार्ड नहीं है. इसके लिए राज्य के सभी मजदुर लोगों के लिए जॉब कार्ड ऑनलाइन फॉर्म जारी करने जा रहा है. जिसके तहत उन सभी को राज्य में ही जॉब उपलब्ध कराया जायेगा.
इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार के द्वारा एलान किये गये सभी प्रवासी मजदूरों का जो अभी अभी दुसरे राज्य से आये हैं, और उनके पास जॉब कार्ड नहीं है. तो उनका जॉब कार्ड बनाया जायेगा, जिसके लिए बिहार सरकार ने खुद नोटिस जारी किया है. जिसे आप निचे से देख सकते हैं, और इस आर्टिकल में बताये गये पूरी जानकारी को पढ़कर जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भी भर सकते हैं. फॉर्म भरने के लिए अधिकारिक लिंक इस पृष्ट में उपलब्ध कराया जा रहा है.
Contents
प्रवासी और बिहार मजदूरों के लिए जॉब कार्ड (Bihar Job Card Online Form 2021)
आर्टिकल | बिहार जॉब कार्ड ऑनलाइन फॉर्म 2020 |
विभाग का नाम | ग्रामीण विकास विभाग |
वर्ष | 2021 |
राज्य | बिहार |
मुख्यमंत्री | श्री नितीश कुमार |
जॉब कार्ड अप्लाई | क्षेत्र पंचायत द्वारा |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://rdd.bih.nic.in/ |
बिहार जॉब कार्ड ऑनलाइन फॉर्म के बारे में
बिहार सरकार ने इस कोरोनावायरस लॉकडाउन महामारी से उत्त्पन वर्तमान स्थिति को देखते हुए बिहार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार सृजन के कार्यो के लिए सभी मजदुर लोगो को जॉब कार्ड बनबाने के लिए निर्देश दिया है, इस जॉब कार्ड के माध्यम से जितने भी बाहर से आये मजदूरों को राज्य में ही उनके लिए रोजगार का उपलब्ध कराया जायेगा. और यैसे भी जिनके पास जॉब कार्ड नहीं हैं उनका भी जॉब कार्ड बनाया जायेगा और रोजगार दिए जायेंगे. आप निचे से देख सकते हैं बिहार सरकार के द्वारा जारी किये गये नोटिस को और पढ़ सकते हैं.

बिहार जॉब कार्ड ऑफिसियल नोटीफिकेशन


बिहार जॉब कार्ड फॉर्म के लिए आवेदन कैसे करें, (How To Apply For Bihar Job Card Form)?
आप सभी को बता दें की आप अपने जॉब कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म अपने क्षेत्र के पंचायत में जाएँ, वहाँ पर आपको बिहार जॉब कार्ड फॉर्म अप्लाई करबाया जायेगा. आप निचे दिए गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपने पंचायत से ऑनलाइन फॉर्म भर पाएंगे, और फॉर्म भरने के कुछ दिन बाद आपको अपना जॉब कार्ड दे दिए जायेंगे.
अधिकारिक वेबसाइट | यहाँ पर क्लिक करें. |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें | यहाँ से देखें |
निष्कर्ष:-
आप सभी को इस पृष्ट में बिहार जॉब कार्ड ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए पूरी जानकारी दी गयी है, साथ ही आप सभी के लिए अधिकारिक लिंक भी प्रदान कराया गया है, ताकि आप अपना फॉर्म आसानी से यही से भर सकें. यदि आपके पास इससे जुड़ी कोई और प्रशन है तो निचे में दिए गये कमेंट बॉक्स से पूछ सकते हैं.
sir am pappu kumar dist samastipur se avi ham hariyana me hai vip party me avedan diye lekin kuch nahi huaa
Bihar ka rahane wala hun jila Rohtas ke Delhi mein Ham fans highway metro vihar phase 1 hamara kamra numberc block 215
मुझे जॉब कार्ड बनवाना है