Magadh University UG Admission 1st Merit List 2020:- नमस्कार दोस्तों, मगध यूनिवर्सिटी (MU) UG कोर्स BA, B.Sc, B.Com पार्ट 1 एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 2020 बहुत जल्द अपने अधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने जा रहा है. MU में स्नातक भाग 1 शैक्षणिक सत्र 2020-23 प्रबेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके उम्मीदवार इस लेख की मदद से पहली मेरिट सूची में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं|
इस वर्ष मगध यूनिवर्सिटी से सम्बंधित कॉलेजों में यूजी पाठ्यक्रम भाग 1 में प्रबेश 2020 के लिए काफी संख्या में उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा है, जो MU UG Admission 1st Merit List 2020 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं. इसलिए इस पोस्ट के माध्यम से उन सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है, की यूनिवर्सिटी के द्वारा 1st मेरिट लिस्ट MU के अधिकारिक पोर्टल पर बहुत जल्द प्रकाशित किया जायेगा|
क्योंकि यूनिवर्सिटी ने UG Merit-1 Cut Off 2020 ऑफिसियल साईट पर जारी कर दिया है, आप निचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. साथ हीं आप इस पेज से MU 1st Merit List 2020 भी चेक कर सकते हैं. जिसकी सभी सम्पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी. आप मेरिट सूची डाउनलोड कर आवंटित कॉलेज में जाकर प्रबेश प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं|
Contents
मगध यूनिवर्सिटी UG एडमिशन 1st मेरिट लिस्ट 2020
यदि आपने भी मगध विश्वविद्यालय में स्नातक प्रबेश सत्र 2020-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, तब आपको पता होगा की यूनिवर्सिटी 31 अगस्त 2020 तक अपने आधिकारिक पोर्टल पर प्रस्तुत किया है. जो इसी माह में 28 सितंबर को आवेदन करने बाले उम्मीदवारों में से चयनित छात्रों को अपने सम्बन्धित कॉलेजों में प्रबेश के लिए पहली मेरिट सूची 2020 प्रकाशित करने जा रहा है. आप इस पृष्ट में निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से एप्लीकेशन आईडी के जरिये मेरिट सूची ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|
Latest Update:- दोस्तों, मगध यूनिवर्सिटी स्नातक भाग 1 प्रबेश के लिए 1st मेरिट लिस्ट अपने अधिकारिक वेबसाइट https://magadhuniversity.in/ पर 28 सितंबर 2020 को प्रकाशित करेगा, आप मेरिट सूची डाउनलोड कर 03 अक्टूबर 2020 तक आवंटित कॉलेज में जाकर प्रवेश ले सकते हैं|
MU UG Merit-1 has been released:- UG Merit-1 Cut Off

MU BA/ B.Sc/ B.Com Part 1 Admission 1st Merit List 2020
जो भी उम्मीदवार मगध यूनिवर्सिटी में BA/ B.Sc/ B.Com भाग 1 प्रबेश 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें हैं, वे सभी उम्मीदवार 28 सितंबर 2020 से MU के अधिकारिक वेबसाइट से पहली मेरिट सूची 2020 की ऑनलाइन जाँच कर सकते हैं. और यूनिवर्सिटी द्वारा आवंटित कॉलेज में जाकर भाग 1 में प्रबेश ले सकते हैं|
और हाँ, MU में भाग १ २०२० में प्रबेश के लिए आवेदन करने बले जिन उम्मीदवारों का नाम 1st Merit List में नहीं आता है, उन सभी को अगले 2nd और 3rd मेरिट सूची इन्तेजार करना होगा. जो की मगध यूनिवर्सिटी 1st मेरिट सूची अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने करने के लिए इस पेज में निचे कुछ आसान स्टेप्स भी बताया गया है, जिसके जरिये आप काफी आसानी से मेरिट सूची की ऑनलाइन जाँच कर सकते हैं|
मगध विश्वविद्यालय स्नातक प्रबेश 1st मेरिट लिस्ट 2020 – डिटेल्स
आप जान लें की MU में प्रवेश के लिए आवेदन करने के बाद, छात्रों के लिए इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाती है और आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाती है. फिर सभी छात्र मेरिट सूची डाउनलोड कर आवंटित कॉलेज में जाकर स्नातक में प्रवेश लेने में सक्षम होते हैं|
विश्वविद्यालय का नाम | मगध विश्वविद्यालय (MU) |
कोर्स | UG कोर्स (BA/ B.Sc/ B.Com) भाग 1 |
शैक्षणिक सत्र | 2020-23 |
1st मेरिट सूची रिलीज की तारीख | 28 सितंबर 2020 |
डाउनलोड मेरिट सूची | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | https://magadhuniversity.ac.in/ |
मगध यूनिवर्सिटी 1st मेरिट लिस्ट 2020 ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
MU में ग्रेजुएशन पार्ट 1 प्रबेश के लिए आवेदन करने बाले उम्मीदवार निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहली मेरिट सूची की जाँच कर सकते हैं|
- सबसे पहले MU के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ|
- https://magadhuniversity.ac.in/
- वेबसाइट के होम पेज से एडमिशन सेक्शन से UG Admission 2020-23 के विकल्प पर क्लिक करें|
- इसके बाद Student’s Login विकल्प पर क्लिक करें|
- क्लिक करते हीं एक नया विंडो खुल जायेगा, आप इसमें यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन करें|
- फिर आप मेरिट सूची के लिंक पर क्लिक करें|
- अब आप मेरिट सूची में अपना नाम देख सकते हैं, साथ हीं इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं|
Download MU 1st Merit List: – लॉगिन करें
अधिकारिक वेबसाइट | https://magadhuniversity.ac.in/ |
ऑफिसियल नोटिस | डाउनलोड करें |
MU 1st मेरिट सूची में विवरण की जाँच करें
- छात्र का नाम
- आवेदन संख्या
- 10 + 2 अंक प्रतिशत
- केटेगरी
- मेरिट सूची संख्या
- प्रवेश की तिथि
- प्रबेश के लिए आवंटित कॉलेज का नाम
मगध यूनिवर्सिटी में पार्ट 1 एडमिशन 2020 के लिए आवेदन करने बले सभी छात्र इस तरह से अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहली मेरिट सूची की जाँच कर सकते हैं, और आवंटित कॉलेज में जाकर 3 अक्टूबर 2020 तक प्रबेश प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. यदि MU भाग 1 प्रबेश से सम्बंधित कुछ पूछना चाहते हैं, तो निचे कमेंट सेक्शन में अपनी टिप्पणी कर सकते हैं|
MU Contact Details:-
- Bodh Gaya, Bihar – 824234, (India).
- [email protected]
- +91-6311212342