Sarkari Yojna

New BPL List 2022 Download: यहाँ देखें बीपीएल सूची में अपना नाम

New BPL List 2022:- नमस्कार दोस्तों, क्या आप New BPL List ऑनलाइन के माध्यम से जाँच करना चाहते हैं. अगर हाँ, तो आज के यह आर्टिकल बिलकुल आपके लिए है. क्यूंकि केंद्र सरकार (Central Government) ने सभी राज्यों की BPL List 2022 जारी कर दिया है. सरकार द्वारा New BPL List 2022 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारिक पोर्टल पर अपलोड किया गया है. और State Wise New BPL List ऑनलाइन जाँच करने की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान कराया गया है. आपकी सुविधा के लिए एक सीधा लिंक भी साझा किया है, जिसके माध्यम से सरकार द्वारा जारी की गयी New BPL List in Hindi में अपना नाम आसानी पूर्वक जाँच कर सकते है. इसके आलावा, New BPL List 2022 PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Latest News:- सभी राज्यों के लिए New BPL List 2022 जारी कर दिया गया है. आप सभी आर्टिकल के महत्वपूर्ण लिंक अनुभाग में दिए गए सीधे लिंक के द्वारा बीपीएल सूची डाउनलोड कर अपना नाम देख सकते हैं.

Contents

New BPL List 2022

देश के ऐसे सभी नागरिक जो New BPL List में अपना नाम जाँच करना चाहते हैं, वह इस आर्टिकल की मदद से राज्य के अनुसार सरकार द्वारा जारी की गई नयी बीपीएल सूची डाउनलोड कर सकते हैं.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें भारत में होने वाले जनगणना के आधार पर लोगो की आय व परिवार की आर्थिक स्थिति के अनुसार New BPL Card List तैयार की जाती है. और बीपीएल कार्ड धारक की श्रेणी में आने बाले नागरिकों को बिभिन्न राज्य, केंद्र सरकारी योजना एवं स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सुविधाओं का लाभ प्रदान की जाती है.

वर्तमान समय में केंद्र सरकार द्वारा 2011 की जनगणना के अनुसार देश के लोगो की आर्थिक स्थिति देखकर उनकी बीपीएल की सूची तैयार की गयी है, और अधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर BPL List अपलोड कर दिया गया है.

आप सभी अपने-अपने राज्य के अनुसार New BPL List डाउनलोड कर सकते हैं. State Wise BPL List 2022 ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड करने का सीधा लिंक आर्टिकल में निचे साझा किया है.

New BPL List 2022 Download – Highlights

आर्टिकल का नाम New BPL List 2022
जारी की गयी केंद्र सरकार (Central Government)
लाभार्थी देश के नागरिक
वर्ष 2022
श्रेणी बीपीएल सूची
BPL List डाउनलोड करने का तरीका ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट mnregaweb2.nic.in

New BPL List 2022 का लाभ

New BPL List का लाभ निम्नलिखित है:-

  • BPL सूची में नाम रहने पर लाभार्थियों को बिभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा.
  • बीपीएल कार्ड वाले नागरिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सरकारी योजनाओ में काफी छूट मिलता है.
  • इस बीपीएल कार्ड के अंतर्गत आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, हर घर बिजली जैसी योजना का लाभ उठा सकते हैं.
  • बीपीएल कार्ड के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को आरक्षण प्राप्त कराया जाता है.
  • BPL सूची में नाम रहने पर गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को सब्सिडी रेट एवं डिपो में राशन मिलता है, जिसमे गेंहू, चावल, दाल और तेल आदि और भी चीजें शामिल होती हैं.
  • देश के सभी नागरिक अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से New BPL List में अपना नाम देख सकते हैं.

BPL सूची में नाम कैसे देखें?

अगर आप New BPL List 2022 में अपना नाम ऑनलाइन जाँच करना चाहते हैं तो निचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें:-

  • BPL List ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने पर आपके सामें इस टाइप का एक पेज खुल जायेगा.
  • इसमें आपको State, District, Block, Panchayat का चयन करना है.
  • इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें.
  • सबमिट पर क्लिक करते हीं बीपीएल सूची आपके स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा.
  • अब आप New BPL List में अपना नाम देख सकते हैं.
Download BPL ListClick Here
Official WebsiteGo Here
S. No.State’s NameDownload BPL List
1.Andhra PradeshCLICK HERE
2.Arunachal PradeshCLICK HERE
3.AssamCLICK HERE
4.BiharCLICK HERE
5.ChhattisgarhCLICK HERE
6.GoaCLICK HERE
7.GujaratCLICK HERE
8.HaryanaCLICK HERE
9.Himachal PradeshCLICK HERE
10.Jammu and KashmirCLICK HERE
11.JharkhandCLICK HERE
12.KarnatakaCLICK HERE
13.KeralaCLICK HERE
14.Madhya PradeshCLICK HERE
15.MaharashtraCLICK HERE
16.ManipurCLICK HERE
17.MeghalayaCLICK HERE
18.MizoramCLICK HERE
19.NagalandCLICK HERE
20.OdishaCLICK HERE
21.PunjabCLICK HERE
22.RajasthanCLICK HERE
23.SikkimCLICK HERE
24.Tamil NaduCLICK HERE
25.TripuraCLICK HERE
26.UttarakhandCLICK HERE
27.Uttar PradeshCLICK HERE
28.West BengalCLICK HERE
29.Union Territories BPL ListCLICK HERE
30.Andaman & Nicobar IslandsCLICK HERE
31.ChandigarhCLICK HERE
32.Dadra & Nagar HaveliCLICK HERE
33.Daman & DiuCLICK HERE
34.National Capital Territory of DelhiCLICK HERE
35.LakshadweepCLICK HERE
36.PuducherryCLICK HERE
Conclusion

तो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हमने New BPL List 2022 डाउनलोड करने व इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया है. साथ हीं State Wise BPL List डाउनलोड लिंक भी साझा किया है, ताकि आप यहीं से देख सकें.

लेकिन इसके बाबजूद Bihar New BPL List से सम्बंधित अगर आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

Leave a Comment