UP BEd Result 2022: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 के नतीजे 5 सितंबर को जारी किए जाएंगे। नौकरी के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू की जाएगी। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गुरुवार को यह प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया गया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत अभ्यार्थी को रिजल्ट घोषित होने के बाद अपने पंसद का कॉलेज चुनने का मौका दिया जाता है। अभ्यार्थी को काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराना होगा। 5,750 रुपये जमा करना होता है। इस शुल्क में 750 रुपये काउंसलिंग फीस होती है। बाकी के पांच हजार कॉलेज में भेज दिया जाएगा। राज्य प्रवेश समाबन्यक प्रो. अमिता वाजपेई ने बताया कि इस बार ईडब्ल्यूएस की 10% सीटों पर भी प्रवेश लिए जाएंगे। इनकी रैंकिंग अलग से जारी की जाएगी।
कोरोना को लेकर विभिन्न आशंकाओं के बीच 9 अगस्त को प्रदेश भर में करीब 83 फीसदी अभ्यर्थियों ने बी.एड प्रवेश परीक्षा दी थी। प्रदेश के 73 जिलों के कुल 1089 केन्द्रों पर लगभग 3,57,064 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। कोरोना के कारण बदली हुई परिस्थितियों को देखते हुए सभी अभ्यर्थियो कक्ष निरीक्षकों की सुरक्षा के सभी निर्देशों का पालन कराया गया था। कुछ अभ्यार्थी ऐसे पाये गये, जिनका तापमान ज्यादा था। उन्हें आइसोलेटेड कक्ष में बैठाकर परीक्षा दिलाई गई थी।
Contents
UP BED joint Entrance result 2022
LUCKNOW UNIVERSITY यूपी बीएड RESULT 2022 को ikouniv.ac.in पर घोषित करेगा उम्मीदवार अपना यूजर आईडी डालकर अपना परिणाम देख सकते है लिखित परीक्षा में QUALIFIER [क्वालीफ़ायर] फिर काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए पात्र है स्कोरबोर्ड की हार्ड कॉपी उमीदवारो को डाक के माध्यम से नही भेजती है युपी बी एड प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विश्वविधालय एक मेरिट सूचि प्रकाशित करता है जिसमे केवल उन उमीदवारो का विवरण होता है जो केवल परीक्षा में उत्तीर्ण होते है इस पेज से युपी .बी .एड जेईई 2022 परिणाम पर विवरण देखे
MERIT LIST UP B.E.D JEE
लखनऊ बिश्वबिध्यालय से चुने गए सभी उम्मीदवार के नाम के साथ उपी .बी .एड जेईई 2022के लिए एक मेरिट सूचि जारी करता है यह प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंको के आधार पर तैयार किया जाता है जिन उम्मीदवारो का नाम मेरिट लिस्ट में है वे काउंसिलिंग राउंड और आगे की प्रवेश प्रकिर्या के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र है यूपी बी .एड जेईई 2022 के लिए मेरिट सूचि में उम्मीदवार का नाम, रौल नंबर और रैंक भी उसी में शामिल है
UP B.E.D. JEE 2022 COUNCELLING
यूपी बी एड जेईई के बाद 2022 परिणाम घोषित होने के बाद लखनऊ विश्वविधालय यूपी बी एड जेईई 2022 काउंसिलिंग प्रकिर्या के लिए सभी योग्य उम्मीदवारो को बुलाता है उम्मीदवार विश्वविधालय की आधिकारिक वेबसाईट पर अनुसूची की जाँच कर सकते है काउंसिलिंग के समय सभी योग्य उम्मीदवारो के दस्ताबेजो का सत्यापन किया जायेगा उसके बाद उम्मीदवार सीटो की उपलब्धता के आधार पर अपनी सिट प्राप्त कर सकेंगे यूपी बी एड जेईई 2022 काउंसलिंग के लिए 03 राउंड होंगे
UP B.E.D. JEE result KAISE DEKHE
1 आधिकारिक वेबसाईट WWW.UPBED.NIC.IN पर जाए
2 प्रवेश परीक्षा की जांच करने के लिए इस पेज की सीधे लिंक पर क्लिक करे
3 अब आपको उपयोगकर्ता ID और PASSWORD का उपयोग करके लॉग इन करना होगा
4 अपना विवरण submit करने के लिए लॉग इन पर क्लिक करे
5 UP BED प्रवेश परीक्षा परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
6 UP BED कट ऑफ / मेरिट लिस्ट का PDF डाउनलोड कर सकते है